Wednesday, April 2, 2008

बदलो दर्पण !

अब बदल जाओ दर्पण
ये इक्कीसवीं सदी है
देखो सब बदल गए
और तुम ...... दर्पण ही रह गए !
हर चीज़ को
जस का तस दिखाने की
आदत से कब बाज आओगे ?
आदमी की तरह क्या
सच को नहीं छुपाओगे ?
कुछ तो छुपाने की कला सीखो
अरे जो है उसे मारो गोली
जो नहीं दिखती वही सूरत है भोली
इसलिए ना-कुछ को कुछ बनाकर दिखाओ
दर्प न करो दर्पण जरा झुक जाओ .....!!!

2 comments:

अमिताभ मीत said...

गज़ब, गज़ब. बहुत बढ़िया है सर. बधाई.

राज भाटिय़ा said...

अरे जो है उसे मारो गोली
जो नहीं दिखती वही सूरत है भोली
अरे वाह कया बात हे, बहुत खुब